सिकंदरा(जमुई) : नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बालडा मोड़ के पास मंगलवार को बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में पेट्रोल पंप मालिक की मौत हो गयी. अलीगंज स्थित पेट्रोल पंप का मालिक बरबीघा थाना क्षेत्र के बभनबीघा गांव निवासी रविशंकर कुमार(50) कुमार गांव स्थित मां नेतुला मंदिर से पूजा कर अपनी पत्नी व मां के साथ बाइक से अलीगंज लौट रहा था.
इसी दौरान बालडा मोड़ के पास नवादा की ओर से बालू लोड कर तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर को चालक ने दरखा गांव की ओर मोड़ दिया. ट्रैक्टर के अचानक मुड़ते ही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकरायी. दुर्घटना में बाइक चालक रविशंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उसकी पत्नी व मां को खरोंच तक नहीं आयी.