जमुई : एचआइवी प्रभावित बच्चों की सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार ने पहल की है.ऐसे बच्चों को आरटीइ के तहत निजी स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधाकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी निजी विद्यालय को पत्र निर्गत कर कोटे के नामांकन करने का कहा गया है.
उन्होंने बताया कि मुफ्त व अनिर्वाय शिक्षा के अधिकार अधिनियम में निर्धारित 25 प्रतिशित सीट पर गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों के साथ एचआइवी प्रभावित बच्चों अब पात्र माने जायेंगे. दरअसल एचआइवी को लेकर देश भर में चल रहे जागरूकता अभियान के बावजूद अभी भी सामाजिक धारना में बदलाव नहीं हुआ है.
एचआइवी प्रभावित लोगों को समाज की प्रमुख गतिविधियों में शामिल नहीं किया जाता है.ऐसे में बच्चों की स्थिति तो और भी दयनीय हो जाती है.उनकी पढ़ाई भी बाधित हो जाती है. केंद्र सरकार के निर्देश पर एचआइवी प्रभावित बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा.सभी स्कूलों में पहली कक्षा में 25 प्रतिशत कोटा कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित है,जो नजदीक के क्षेत्र