31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीआरएमसी के तहत बनी सड़कों की होगी जांच

प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिया निर्देश जमुई : राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आउटपुट परफॉरमेंस ऑफ रोड एसेटस एंड मेन्टेनेंस कंट्रोल (ओपीआरएमसी) के तहत बने हुए सड़कों की जांच कराने का निर्देश दिया. मौके पर जानकारी […]

प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिया निर्देश

जमुई : राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आउटपुट परफॉरमेंस ऑफ रोड एसेटस एंड मेन्टेनेंस कंट्रोल (ओपीआरएमसी) के तहत बने हुए सड़कों की जांच कराने का निर्देश दिया. मौके पर जानकारी देते हुए प्रधान सचिव श्री मीणा ने बताया कि पूरे राज्य में कुल 82 टीम का गठन किया गया है, जिसमें दो-दो अभियंता को रखा गया है. एक जिले के अभियंता से दूसरे जिले के सड़कों की जांच करायी जायेगी. इस टीम में शामिल अभियंता सड़कों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देंगे. इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपाल अभियंता उमाशंकर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल, सहायक अभियंता विजय कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें