31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजन फेल, दो घंटे रेल परिचालन रहा बाधित

जनशताब्दी एक्सप्रेस का भी इंजन हुआ खराब झाझा : हावड़ा-दानापुर रेलखंड पर रजला हाल्ट के समीप गुरुवार को एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से डाउन लाइन पर दो घंटे परिचालन बाधित हो गया. इस दौरान दो ट्रेन झाझा स्टेशन पर खड़ी रही. एसएम आर माथुरी ने बताया कि अहले सुबह 2:50 बजे सूचना […]

जनशताब्दी एक्सप्रेस का भी इंजन हुआ खराब

झाझा : हावड़ा-दानापुर रेलखंड पर रजला हाल्ट के समीप गुरुवार को एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से डाउन लाइन पर दो घंटे परिचालन बाधित हो गया. इस दौरान दो ट्रेन झाझा स्टेशन पर खड़ी रही. एसएम आर माथुरी ने बताया कि अहले सुबह 2:50 बजे सूचना मिली कि रजला हाल्ट पोल संख्या 362/6 डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया है. तभी झाझा से एक इंजन को भेजा गया. उक्त मालगाड़ी को सिमुलतला स्टेशन पहुंचाया. इस दौरान जयनगर-रांची एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18606 डाउन 2:20 से 4:30 बजे तक व वाराणसी- हावड़ा विभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन 3:10 से 4:10 बजे तक झाझा स्टेशन पर खड़ी रही.
इसके अलावा काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन झाझा स्टेशन के पहले खड़ी रही. झाझा से इंजन को भेजने के बाद 3:45 बजे लाइन क्लियर होने के बाद परिचालन सामान्य हो सका. एसएम ने बताया कि इस दौरान डाउन परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. इसके पूर्व बीते बुधवार की शाम मधुपुर स्टेशन के बीच मथुरापुर स्टेशन के पास हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या12023 अप का इंजन खराब होने के चलते एक घंटा तक खड़ी रही. इस कारण उक्त रेलखंड पर भी एक घंटा से ऊपर परिचालन बाधित रहा. इंजन ठीक होने के बाद उक्त ट्रेन के जसीडीह पहुंचने पर परिचालन सामान्य हो सका. प्रभारी एसएम रवि गुप्ता ने बताया कि शाम में 7:03 से 7:50 तक जनशाब्दी एक्सप्रेस का इंजन खराब रहने से हावड़ा -हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस , हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन का परिचालन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें