ग्रामीणों ने कहा कि उनकी भूमि रेललाइन के दोनों ओर स्थित है, इसलिए खेती के लिए उन्हें रेललाइन पार करनी पड़ती है, जिससे दुर्घटना का भय रहता है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बिदुपुर. सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड स्थित चकसिकंदर रेलवे स्टेशन के निकट गुमटी संख्या 41सी को रेल प्रशासन द्वारा बंद किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को एक बैठक आयोजित की. बैठक राम जानकी ठाकुरवाड़ी, चकसिकंदर, खजबट्टा गांव में आयोजित की गयी. बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि जब तक रेल प्रशासन अंडरपास का निर्माण नहीं कराता, तब तक फाटक को बंद नहीं किया जायेगा. यदि रेल प्रशासन ग्रामीणों की मांग पर अमल नहीं करता है, तो भविष्य में विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने का निर्णय भी लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी भूमि रेललाइन के दोनों ओर स्थित है, इसलिए खेती के लिए उन्हें रेललाइन पार करनी पड़ती है. वहीं, छात्रों को स्कूल और कॉलेज भी रेल लाइन पार करके जाना-आना पड़ता है. इंजीनियरिंग कॉलेज, बाजार आदि भी रेल फाटक पार कर ही जाने होते हैं. इसलिए रेल प्रशासन को स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द अंडरपास का निर्माण कराना चाहिए.
इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुमंगल राय, वीर बहादुर राय, शंभु कुमार, अर्जुन राय, जितेंद्र शर्मा, शंकर राय, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सिताबलाल सहनी, रामदास सहनी आदि उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है