थावे : यहां पल्स पोलियो अभियान का हुंकार और पोलियो मुक्त करने का दावा हवा हवाई साबित हुआ है. पोलियोराेधी खुराक लेने के बावजूद एक मासूम पोलियो का शिकार हो गया. घर में किलकारी भरने वाले मासूम के दोनों पैर अब बेजान हो गये हैं. प्रखंड की लछवार पंचायत के लछवार गांव के अनिल पर्वत का ढाई वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को दो माह पहले अभियान के तहत पोलियोरोधी खुराक पिलायी गयी थी. गुरुवार को शिवम पोलियो का शिकार हो गया
और उसके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया. परिजन तत्काल उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, परिजन जहां परेशान हैं, वहीं सवाल उठता है कि आखिर जिंदगी की दो बूंद पिलाने के मायने ही क्या रह गये हैं. बच्चे के पोलियोग्रस्त होने से पल्स पोलियो अभियान पर सवाल खड़े कर दिये हैं कि आखिर गड़बड़ी कहां है.