27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 हजार बैंक एकाउंट होल्ड

सतर्कता. खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए बैंकों की बड़ी कार्रवाई गोपालगंज : बैंक एकाउंट में लगी सेंध के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने करीब 85 हजार एकाउंट को होल्ड कर दिया है. बैंकों का कहना है कि खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए यह कार्रवाई की गयी है. इनमें से अधिकतर सेविंग एकाउंट हैं. […]

सतर्कता. खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए बैंकों की बड़ी कार्रवाई

गोपालगंज : बैंक एकाउंट में लगी सेंध के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने करीब 85 हजार एकाउंट को होल्ड कर दिया है. बैंकों का कहना है कि खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए यह कार्रवाई की गयी है. इनमें से अधिकतर सेविंग एकाउंट हैं. एकाउंट होल्ड होने के बाद किसी भी तरह की निकासी व जमा का काम नहीं हो पायेगा. बैंकों ने एकाउंट होल्ड करने के साथ ही ग्राहकों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. बंजारी स्थित एडीबी के करीब 20 हजार खातों को होल्ड किया गया है. अधिकतर खाते सीएचपी के हैं.
ग्राहकों के पास इसकी जानकारी भी भेजी जा रही है. वहीं, एसबीआइ मुख्य शाखा व आंबेडकर चौक शाखा सहित अन्य बैंकों ने भी खाते को होल्ड कर दिया है. देशव्यापी बैंक एकाउंट में लगी सेंध के बाद बैंकों ने कई कदम उठाये हैं. एसबीआइ ने अपने सभी सिस्टम में एडीएस लगा रखा है, ताकि साइबर अटैक का असर न हो सके.
सरकारी योजनाओं का नहीं मिल पा रहा है लाभ : एसबीआइ में अधिकतर खाते आम लोगों के हैं. इन खातों के माध्यम से आम लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं. खाता होल्ड होने से मनरेगा, पेंशन योजना, गैस सब्सिडी, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि आदि योजनाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. खाताधारी मनरेगा मजदूर रजली देवी व विद्यावती कुंवर ने बताया कि खाता होल्ड होने से गैस सब्सिडी व मनरेगा की मजदूरी का पैसा नहीं निकाल पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थित चरमरा गयी है. रजली देवी ही नहीं शीला देवी, आशा देवी, निर्मला देवी, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, ज्ञांती देवी जैसे हजारों उपभोक्ता इससे परेशान हैं.
बैंकों ने कहा-खातों का दुरुपयोग न हो, इसलिए की गयी कार्रवाई
क्या कहते हैं मैनेजर
एकाउंट का दुरुपयोग न हो, इसलिए होल्ड किया गया है. अपनी आइडी प्रूफ बैंक लाकर एकाउंट पर लगे होल्ड को हटवा सकते हैं. खाता होल्ड किये जाने के बाद ग्राहक जमा-निकासी नहीं कर सकते हैं.
रंजन कुमार, प्रबंधक एडीबी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें