गोपालगंज : अब निजी निबंधन वाले वाहन भाड़े में नहीं चलेंगे. ऐसे वाहनों का उपयोग व्यवसाय के लिए किया जा रहा है. इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है. निजी वाहनों को भाड़े पर चलाने के लिए व्यावसायिक निबंधन कराना होगा.
Advertisement
अब भाड़े पर नहीं चलेंगे निजी वाहन
गोपालगंज : अब निजी निबंधन वाले वाहन भाड़े में नहीं चलेंगे. ऐसे वाहनों का उपयोग व्यवसाय के लिए किया जा रहा है. इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है. निजी वाहनों को भाड़े पर चलाने के लिए व्यावसायिक निबंधन कराना होगा. डीएम राहुल कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी वाहन पड़ाव […]
डीएम राहुल कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी वाहन पड़ाव व विभिन्न मार्गों पर भाड़े के लिए उपयोग में लाये जा रहे निजी निबंधित वाहनों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने तथा जुर्माना वसूल करने का निर्देश दिया है. ऐसे वाहनों के व्यावसायिक निबंधन के लिए आवश्यक कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश दिया गया है. विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भाड़े पर चल रहे वाहनों को तत्काल प्रभाव से व्यावसायिक निबंधन कराने के लिए नोटिस देने का निर्देश दिया गया है.
परिवहन पदाधिकारी ने व्यावसायिक उपयोग में लाये जा रहे निजी निबंधित वाहनों के मालिकों को एक सप्ताह के अंदर अपने वाहन का व्यावसायिक निबंधन के लिए आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.
आदेश का उल्लंघन होने की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी. परिवहन विभाग के इस निर्णय से निजी निबंधन वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मचा है.
भाड़े में चलाने के लिए कराना होगा व्यावसायिक निबंधन
निजी वाहनों के लिए चलेगा छापेमारी अभियान, लगेगा दंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement