सुरक्षा. शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू
Advertisement
अब ‘तीसरी आंख’ के पहरे में होगा शहर
सुरक्षा. शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू नगर पर्षद ने सुरक्षा के लिए एक बेहतर पहल की है. अब शहर की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर होगी. अब पूरे शहर पर तीसरी आंख का पहरा होगा. गोपालगंज : शहर पर ‘तीसरी आंख’ का पहरा होगा. सभी प्रमुख चौक पर सीसीटीवी लगाने का […]
नगर पर्षद ने सुरक्षा के लिए एक बेहतर पहल की है. अब शहर की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर होगी. अब पूरे शहर पर तीसरी आंख का पहरा होगा.
गोपालगंज : शहर पर ‘तीसरी आंख’ का पहरा होगा. सभी प्रमुख चौक पर सीसीटीवी लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. नगर पर्षद की तरफ से प्रत्येक चौक को सीसीटीवी से कवर किया जा रहा है. एक जून से शहर की हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी. खास कर स्कूल, कॉलेजों के आगे बेटियों पर फब्तियां कसनेवाले भी पकड़ में आयेंगे. शहर में झोला छाप रोमियों के कारण कोचिंग और स्कूल जानेवाली बेटियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिला पुलिस बेटियों की सुरक्षा के प्रति अब तक कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.
यह सीसीटीवी ऐसे रोमियों के मंसूबे पर भी पानी फेरेगा.
खास कर सीसीटीवी में उचक्कों, बाइकर्स, हर छोटी-बड़ी घटना कैद होगी. पुलिस को ऐसी घटनाओं को सुलझाने में न सिर्फ सीसीटीवी का फुटेज सहयोग करेगा, बल्कि आरोपितों को सजा दिलाने में भी साक्ष्य के रूप में माना जायेगा. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कार्रवाई करना आसान होगा.
एक जून से एक्टिवेट होंगे सभी कैमरे
ट्रैफिक पुलिस का रुकेगा भ्रष्टाचार
सीसीटीवी कैमरा चौक पर लगाये जाने से ट्रैफिक पुलिस का भ्रष्टाचार भी रुकेगा. ट्रैफिक पुलिस आये दिन वाहनों को पकड़ कर उनसे न सिर्फ धन उगाही करती है, बल्कि प्रताड़ित भी करती है. चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने से उनकी गतिविधि भी कैमरे में होगी. पुलिस के वरीय अधिकारी सीसीटीवी के फुटेज को प्रतिदिन देखेंगे.
यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
नगर पर्षद की तरफ से सीसीटीवी कैमरे को शहर के सभी प्रमुख चौक पर लगाने का काम शुरू किया गया
है. मौनिया चौक, डाकघर चौक, बंजारी, जंगलिया, चंद्रगोखुल रोड, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, अरार चौक, थाना चौक, हजियापुर मोड़, जादोपुर चौक, कैलाश होटल के समीप सीसीटीवी एक जून से काम करना शुरू कर देगा.
नगर थाने में होगा कंट्रोल रूम
सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम नगर थाने में होगा. यहां 24 घंटे पुलिस के जवान कैमरे पर नजर रखेंगे. कहीं से कोई भी संदिग्ध गतिविधि मिलने के साथ ही शहर में जो भी पुलिस के अधिकारी पैट्रोलिंग में होंगे तत्काल उनको कार्रवाई के लिए लोकेशन बताया जायेगा. इससे अपराध पर शिकंजा कसने में पुलिस को
सहूलियत होगी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने से पुलिस को काफी सहूलियत होगी. अक्सर वारदात चौक-चौराहे पर होती है. सीसीटीवी में कैद होने से त्वरित कार्रवाई करने में सफलता मिलेगी. यह एक काफी अच्छी पहल है.
मनोज कुमार, एसडीपीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement