35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक तक 21 फुट चौड़ी होगी सड़क

सांसद ने जेइ को बुला कर ऑन स्पॉट करायी मापी थावे : थावे बस स्टैंड से एसबीआइ शाखा तक जाने वाली सड़क का अब कायाकल्प हो जायेगा. सड़क 21 फुट चौड़ी तथा ढाई फुट ऊंची की जायेगी. रविवार को ग्रामीणों की समस्या सुन सांसद जनक राम ने ऑन स्पाॅट सड़क की मापी करा कर विभाग […]

सांसद ने जेइ को बुला कर ऑन स्पॉट करायी मापी

थावे : थावे बस स्टैंड से एसबीआइ शाखा तक जाने वाली सड़क का अब कायाकल्प हो जायेगा. सड़क 21 फुट चौड़ी तथा ढाई फुट ऊंची की जायेगी. रविवार को ग्रामीणों की समस्या सुन सांसद जनक राम ने ऑन स्पाॅट सड़क की मापी करा कर विभाग को एस्टीमेट भेजने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि
थावेवासी सड़क की समस्या से जूझते रहे हैं. इसके लिए जब ग्रामीणों की सारी कोशिशें नाकाम हो गयीं, तो रविवार को ग्रामीणों ने सांसद जनक राम को बुला कर अपनी समस्या रखी. सांसद ने पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया तथा तत्काल कनीय अभियंता अशोक पाल को बुला कर सड़क की नापी करायी. उन्होंने कहा कि सड़क 21 फुट चौड़ी और ढाई फुट ऊंचा की जायेगी. दोनों ओर ढक्कन सहित नाले का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने जलजमाव से निबटने के लिए नाले की सफाई कराने का निर्देश दिया. जेइ ने जल्द काम शुरू कराने के लिए लोगों को आश्वस्त किया. मौके पर ओमप्रकाश राय, सत्यनारायण यादव, लालबाबू प्रसाद, नारायण जी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
सड़क बनी नाला, जलजमाव से चलना है मुश्किल : थावे बस स्टैंड से स्टेशन जाने वाली सड़क गत दो वर्षों से नाला बन गयी है. नाला भर जाने से पानी सड़क पर ही बहता है, जिससे सालों भर जलजमाव बना रहता है. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. इसके अलावा सड़क के दोनों ओर बोर्ड, छज्जा, टेबुल, बांस आदि लगा कर जहां सड़क का अतिक्रमण किया गया है व ही मांस-मछली की दुकानें भी सड़क किनारे सजती हैं. कचरे और गंदगी से उठती दुर्गंध और जलजमाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए थावेवासी गत दो वर्ष से कई बार प्रयास कर चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें