महम्मदपुर : इश्क में पागल एक आशिक ने अपने प्यार को पाने में असफल होने पर जहर खा लिया. उसे गंभीर स्थिति में सीवान अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां वह जिंदगी की जंग हार गया.इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी सीवान जिले के बसतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर कोठी में की है. उनकी बेटी का देवर नवीन तिवारी का अपने भाई की साली से इश्क हो गया.
पिछले दो तीन वर्षों से दोनों के बीच चक्कर चल रहा था. इस बीच पिछले दिनों दोनों के इश्क की जानकारी बेटी के बाप को हो गयी. उसने विरोध किया, तो नवीन तिवारी ने उसे चाकू मार दिया. मामले को किसी तरह रफा-दफा किया गया. इस बीच कल नवीन तिवारी पुन: युवती से मिलने के लिये हसनपुर पहुंचा, जहां युवती के पिता ने नाराजगी जतायी. दोनों के बीच बकझक हुई. इस बीच परिजनों ने सिधवलिया पुलिस को सूचना दी.