डीआइजी और डीजीपी से की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग
Advertisement
मुमताज हत्याकांड : मुन्ना मिश्रा की पत्नी ने लगायी गुहार
डीआइजी और डीजीपी से की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग हत्याकांड की तह तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस पंचदेवरी : फर्नीचर व्यवसायी मुमताज हत्याकांड में जेल भेजे गये कटेया थाना क्षेत्र के भृंगीचक निवासी मुन्ना मिश्रा की पत्नी रंजना ने डीआइजी,सारण व डीजीपी,पटना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. रंजना ने […]
हत्याकांड की तह तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस
पंचदेवरी : फर्नीचर व्यवसायी मुमताज हत्याकांड में जेल भेजे गये कटेया थाना क्षेत्र के भृंगीचक निवासी मुन्ना मिश्रा की पत्नी रंजना ने डीआइजी,सारण व डीजीपी,पटना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. रंजना ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. दिये गये आवेदन में रंजना ने कहा है कि मुमताज के परिजन हत्याकांड में किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं. मुमताज और हमारे परिवार के बीच कभी कोई संबंध नहीं रहा है.
हत्या के बाद मेरे पति को बिना किसी साक्ष्य के पुलिस द्वारा उठा लिया गया. आठ दिन पूछताछ करने के बाद उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर इकबालिया बयान के आधार पर जेल भेज दिया गया. रंजना का कहना है कि उनके पति को राजनितिक साजिश के तहत फंसाया गया है.उनके मोबाइल के कॉल डिटेल को सबके सामने लाया जाये,
वे बिल्कुल निर्दोष हैं. न्याय के लिए एसपी से भी गुहार लगायी ,लेकिन न्याय नहीं मिल सका.उसके बाद रंजना ने न्याय के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है. रंजना का यह भी कहना है कि मुमताज के परिजनों को भी न्याय मिलना चाहिए. जो दोषी है, उसे ही सजा मिलनी चाहिए. रंजना ने स्थानीय पुलिस पर अविश्वास जताते हुए डीआइजी एवं डीजीपी से अपने स्तर से मामले की जांच कराने की मांग की है.
ज्ञात हो कि छह अप्रैल की रात कटेया थाना क्षेत्र के नेहरुआ निवासी फर्नीचर व्यवसायी मुमताज अंसारी पंचदेवरी स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे,तभी इमलिया के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. कई दिनों तक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इकबालिया बयान के आधार पर मुन्ना मिश्रा को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement