Advertisement
मुमताज हत्याकांड: 16 दिन बाद भी नहीं हो सका मामले का परदाफाश
पंचदेवरी : मुमताज हत्याकांड में पुलिस अब तक न तो घटना के मास्टर माइंड की तलाश कर पायी है और न ही वास्तविक किलरों की. घटना के कारणों का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. घटना के 16 दिन बीत गये,लेकिन आज तक मामले का परदाफाश नहीं हुआ.जब मुमताज का किसी से […]
पंचदेवरी : मुमताज हत्याकांड में पुलिस अब तक न तो घटना के मास्टर माइंड की तलाश कर पायी है और न ही वास्तविक किलरों की. घटना के कारणों का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. घटना के 16 दिन बीत गये,लेकिन आज तक मामले का परदाफाश नहीं हुआ.जब मुमताज का किसी से कोई विवाद नहीं था, तो फिर उसकी हत्या क्यों हुई. उसकी हत्या के पीछे का राज क्या है. इसका उद्भेदन आज तक पुलिस नहीं कर सकी है.
अब तो मुमताज के परिजन भी न्याय की उम्मीद छोड़ने लगे हैं. पुलिस भले ही इस मामले में अपनी सफलता का दावा कर रही है,लेकिन घटना के पीछे का सच क्या है, मुमताज हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है, इस संबंध में पुलिस अधिकारी मीडिया से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पंचदेवरी के व्यवसायी भी पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं.
12 अप्रैल को हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मामले के खुलासे की मांग को लेकर व्यवसायियों द्वारा किये गये आंदोलन में पुलिस अधिकारियों द्वारा दो दिनों के अंदर हत्याकांड की वास्तविकता सबके सामने लाने का आश्वासन दिया गया था.बावजूद इसके आज तक मामले का पटाक्षेप नहीं हो सका. पुलिस द्वारा हत्याकांड का खुलासा नहीं किये जाने के कारण व्यवसायियों में आक्रोश के साथ-साथ असंतोष भी व्याप्त है.
हालांकि पुलिस अतिशीघ्र मामले की तह तक पहुंचने का दावा कर रही है.घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ,हथुआ इम्तेयाज अहमद की निगरानी में गठित की गयी. पुलिस की टीम घटना के दिन से ही लगातार छापेमारी कर रही है.ज्ञात हो कि छह अप्रैल की रात थाना क्षेत्र के नेहरुआ निवासी फर्नीचर कारोबारी मुमताज अंसारी अपनी दुकान बंद कर पंचदेवरी से घर आ रहे थे,तभी इमिलिया के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement