22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में लगेंगे आरओ और कूलिंग मशीन

पहल. कैदियों को बीमारी से बचाव के लिए बड़ा फैसला, जेल प्रशासन को मिली राशि गोपालगंज : चनावे स्थित गोपालगंज जेल में बंद कैदियों के लिए राहत भरी खबर है. इस गरमी में कैदियों के गले को कारा प्रशासन गरमी में ठंडक पहुंचायेगा. इस गरमी में जेल में बंद कुख्यात कैदियों के लिए आरओ का […]

पहल. कैदियों को बीमारी से बचाव के लिए बड़ा फैसला, जेल प्रशासन को मिली राशि

गोपालगंज : चनावे स्थित गोपालगंज जेल में बंद कैदियों के लिए राहत भरी खबर है. इस गरमी में कैदियों के गले को कारा प्रशासन गरमी में ठंडक पहुंचायेगा. इस गरमी में जेल में बंद कुख्यात कैदियों के लिए आरओ का ठंडा पानी पीने के लिए मिलेगा. सेंट्रल जेल के बाद राज्य का यह पहला जिला है जहां कैदियों को आरओ का पानी दिया जायेगा. इसके लिए जेल प्रशासन ने पूर्व में प्रस्ताव बना कर भेजा था. सरकार ने राशि का आवंटन कर दिया है. सात आरओ खरीदने की तैयारी चल रही है. कैदियों के वार्ड में आरओ के साथ कूलिंग मशीन लगायी जायेगी.
कैदियों के मन-मिजाज को बदलने का भी प्रयास जेल प्रशासन की तरफ से चल रहा है. जेल में एलसीडी तथा प्रोजेक्टर लगाने के लिए भी राशि का आवंटन हुआ है. कैदियों को शनिवार और रविवार को देशभक्ति और प्रेरक मूवी दिखायी जायेगी.
सेंट्रल जेल की तरह गोपालगंज जेल भी पूरी तरह हाइटेक होगा. जेल प्रशासन ने इसे लगाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
अब धुएं में बना खान नहीं खायेंगे कैदी
अब जेलों में कैदियों को धुएं में बना खाना नहीं मिलेगा. उन लोगों को जेल में बने मॉडल किचेन में एलपीजी से बना खाना मिलेगा. एलपीजी युक्त किचेन भी तैयार है. अगले महीने से यह किचेन शुरू होगा.
शनिवार-रविवार को दिखायी जायेगी मूवी
जेल में होगी लाइब्रेरी
चनावे जेल में लाइब्रेरी और रीडिंग क्लब की व्यवस्था की जायेगी. जेल अधीक्षक संगीत कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था यूरोप के पेरिस जेल की व्यवस्था की तरह होगी. उन्होंने कहा कि कैदियों की मनोदशा में सुधार कार्यक्रम के तहत कई बदलाव किये गये हैं. इस दौर में अन्य सुविधाओं के अलावा उनके लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से शनिवार और रविवार को फिल्में दिखायी जायेंगी तथा महापुरुषों की जीवनी भी दिखायी जायेगी. इसके लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की गयी है. जो कैदी पढ़े-लिखे नहीं हैं उनके लिए 30–40 व्यक्तियों का ग्रुप बना कर प्रतिदिन एक घंटा पढ़ाई करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था पेरिस जेल के आधार पर करायी जा रही है जिसकी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें