परेशानी. शनिवार को दिन भर गायब रही बिजली
Advertisement
पारा चढ़ते ही बिजली को लगा ‘लू’
परेशानी. शनिवार को दिन भर गायब रही बिजली तापमान 39 डिग्री पहुंचते ही बिजली की आपूर्ति में कमी आ गयी है. शनिवार को पूरे दिन जहां बिजली गायब रही, वहीं शुक्रवार को भी महज आठ घंटे बिजली मिली. तापमान बढ़ने के बाद बिजली जहां पिछला रिकाॅर्ड दुहराने लगी है, वहीं उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी […]
तापमान 39 डिग्री पहुंचते ही बिजली की आपूर्ति में कमी आ गयी है. शनिवार को पूरे दिन जहां बिजली गायब रही, वहीं शुक्रवार को भी महज आठ घंटे बिजली मिली. तापमान बढ़ने के बाद बिजली जहां पिछला रिकाॅर्ड दुहराने लगी है, वहीं उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है.
गोपालगंज : विगत दो दिनों से तापमान में भारी वृद्धि हुई है. नतीजतन जहां आम लोग परेशान हैं, वही बिजली भी लू की चपेट में है. पिछले दो दिनों से बिजली की आपूर्ति में भारी कमी आयी है. शुक्रवार को जहां महज आठ घंटे बिजली मिली,
वहीं शनिवार को सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए. पारा घटने के साथ ही बिजली ने साढ़े चार बजे के बाद दर्शन दिये. इधर, गरमी के कारण शहरवासी जहां बेचैन रहे, वहीं देहात में भी हाल बेहाल रहा. गरमी से बचने के पंखे, कूलर, एसी जैसे उपकरण शोभा की वस्तु बने रहे.
विगत चार दिनों के बिजली उपलब्धता पर नजर डाली जाये, तो इसके घंटे में भारी कमी आयी है. विगत वर्ष के रिकाॅड देखा जाये, तो पिछले वर्ष भी गरमी के दिनों में बिजली का हाल बुरा रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं में चर्चा है कि क्या गरमी में बिजली का यही हाल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement