27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां भवानी की नगरी में झलकेगी जिले की संस्कृति

कार्यक्रम. दो दिवसीय थावे महोत्सव का आज आगाज करेंगी पर्यटन मंत्री अनीता देवी थावे में छठे महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभ्यता, संस्कृति, विरासत, विलुप्त हो रही परंपरा को संवारने के लिए थावे महोत्सव का आयोजन काफी आकर्षक और भव्य रूप के साथ किया गया है. गोपालगंज : जिला मुख्यालय से सात किमी […]

कार्यक्रम. दो दिवसीय थावे महोत्सव का आज आगाज करेंगी पर्यटन मंत्री अनीता देवी

थावे में छठे महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभ्यता, संस्कृति, विरासत, विलुप्त हो रही परंपरा को संवारने के लिए थावे महोत्सव का आयोजन काफी आकर्षक और भव्य रूप के साथ किया गया है.
गोपालगंज : जिला मुख्यालय से सात किमी दक्षिण-पश्चिम गोपालगंज-सीवान पथ पर अवस्थित मां भवानी की नगरी थावे में जिले की संस्कृति झलकेगी. मौका होगा थावे महोत्सव के छठे वर्ष के आगाज का. सोमवार को दो दिवसीय महोत्सव का आगाज पर्यटन मंत्री अनीता देवी के हाथों उद्घाटन से होगा.
तत्पश्चात विरासत टू का विमोचन किया जायेगा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव के अवसर पर जिले की धरती पर रची-बसी स्वर्णिम इतिहास, पर्यटक स्थल और उपलब्धियों की गूंज होगी. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास से थावे स्थित होमगार्ड के मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा देवी नगरी आगंतुकों के स्वागत में जहां सज-धज कर तैयार है.
जिलावासी भी महोत्सव को शिखर तक पहुंचाने के लिए बेताब हैं. इस क्षण को यादगार बनाने के लिए देश के नामचीन कलाकार जहां अपने फन का जादू बिखेरेंगे, वहीं आगंतुकों की सुविधा के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. डीएम राहुल कुमार सहित कई वरीय अधिकारी अंतिम तैयारी का मुआयना कर महोत्सव को अंतिम रूप देने में लगे हैं. दो दिनों तक चलनेवाले इस कार्यक्रम के लिए होमगार्ड का मैदान एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार है.
गंगा आरती की तरह होगा थावे महा आरती और शंखनाद : देवी नगरी सोमवार की शाम गंगा आरती की तरह थावे महाआरती से गूंजेगी. उद्घाटन के पश्चात शाम 5:30 बजे से कलाकारों द्वारा मंच से थावे महाआरती और शंखनाद का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा, जो अपने आप में अद्भुत होगा. इसके लिए मंच को अत्याधुनिक रूप दिया गया है. तत्पश्चात 10 बजे रात्रि तक विभिन्न कलाकारों द्वारा नृत्य, गीत और भक्ति संगीत की सुर लहरियां प्रस्तुति की जायेंगी.
दर्शकों के लिए नि:शुल्क बस सर्विस : प्रशासन ने इस बार आंबेडकर चौक तथा मीरगंज से नि:शुल्क बस सर्विस उपलब्ध करायी है. यह सेवा दिन के दो बजे से रात के 10.30 बजे तक प्रत्येक आधा घंटे पर उपलब्ध होगी. बस से दर्शकों को महोत्सव में आने-जाने का कोई किराया नहीं देना होगा. पहली बार थावे महोत्सव में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
महोत्सव की तैयारी पूरी, सज-धज कर तैयार हुआ स्थल, होमगार्ड का मैदान रचेगा एक नया इतिहास
थावे महोत्सव के लिए सजा होमगार्ड मैदान व सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल.
थावे महोत्सव में आपका भी है स्वागत
थावे महोत्सव आपका भी स्वागत है. इस महोत्सव में किसी तरह का पास या कोई टिकट नहीं लगना है. यह महोत्सव इस जिले के समृद्धशाली संस्कृति को देश विदेश तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जाता है. सरकार का उद्देश्य है कि भारतीय संस्कृति और विलुप्त होती परंपरा को सजोते हुए इसकी सारगर्भित सभ्यता को स्वर्णिम मुकाम तक पहुंचाया जा सके. थावे महोत्सव ने अपने गौरव को कायम रखा है. इसे गौरवान्वित करने के लिए आपकी उपस्थिति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम, सम्मानित अतिथि सांसद जनक राम, विधायक रामसेवक सिंह, सुबास सिंह, अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, अनिल कुमार, मिथिलेश तिवारी, मो नेमतुल्लाह, विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय, आदित्य नाथ पांडेय एवं वीरेंद्र नारायण यादव की उपस्थिति. जिला प्रशासन ने इन्हें आमंत्रण पत्र देकर बुलाया है.
दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
थावे महोत्सव में आनेवाले लोगों के लिए प्रशासन ने इस बार विशेष व्यवस्था की है. बैठने के अलावा स्वास्थ्य, पेयजल की व्यवस्था की गयी है. वहीं, मीरगंज और गोपालगंज से थावे पहुंचने के लिए मुफ्त में बसें भी चलेंगी. प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा के लिए जहां विशेष ध्यान दिया है, वहीं तंबाकू सेवन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है. तंबाकू सेवन करते पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना होगा.
आज होनेवाले कार्यक्रम एक नजर में
कार्यक्रम समय
उद्घाटन एवं विरासत का विमोचन शाम 3 से 5
थावे महाआरती व शंखनाद शाम 5 से 5:30
मां दुर्गा पर आधारित नीलम चौधरी की नाटिका शाम 5:30 से 6:15
विभिन्न कलाकारों एवं तोची रैना द्वारा गायन शाम 7 से 10 बजे तक
4 अप्रैल को होनेवाले कार्यक्रम
राज्य युवा महोत्सव में पुरस्कृत कलाकारों की प्रस्तुति शाम 3 से 5:30
शालू श्रीवास्तव का नृत्य शाम 5:30 से 6:15
हिमांशु मिश्र का भजन शाम 6:15 से 7 तक
मसाको ओनो का ओडिसी नृत्य शाम 7 से 7:45
अमिताभ नारायण का गायन 7:45 से रात्रि 10 तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें