जांच करने के बाद मुहैया कराया जायेगा राशन
Advertisement
फर्जी कार्डधारियों का बंद होगा राशन
जांच करने के बाद मुहैया कराया जायेगा राशन गोपालगंज : अब फर्जी कार्डधारियों का राशन बंद होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा सख्त कदम उठाया गया है. विभाग के प्रधान सचिव डाॅ दीपक प्रसाद ने डीएम राहुल कुमार को निर्देश देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा […]
गोपालगंज : अब फर्जी कार्डधारियों का राशन बंद होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा सख्त कदम उठाया गया है. विभाग के प्रधान सचिव डाॅ दीपक प्रसाद ने डीएम राहुल कुमार को निर्देश देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत चिह्नित किये गये लाभुकों का डेटाबेस तैयार कराया जाये. डेटाबेस अद्यतन होना चाहिए, जिसमें कार्डधारी की आधार संख्या, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर जरूरी है.
संगृहीत डेटाबेस की प्रवृष्टि कराने के बाद उसकी चेक लिस्ट तैयार की जाये. फिर उसकी अंतिम सूची विभाग को मुहैया करायी जाये. इस कार्य के लिए 31 मार्च तक की तिथि का निर्धारण किया गया है. निर्धारित समय सीमा के तहत सभी लाभुकों से आधार संख्या, पासबुक खाता संख्या एवं मोबाइल संख्या को अपलोड कराये जाने का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है, तो इसकी सारी जवाबदेही जिलास्तरीय पदाधिकारियों की होगी.
साथ ही साथ डेटाबेस अद्यतन नहीं होने की स्थिति में कार्डधारियों का राशन विभाग के द्वारा बंद कर दिया जायेगा. वैसे लाभुकों को फर्जी मानते हुए उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित कर दिया जायेगा.
विभाग ने उठाया सख्त कदम
क्या कहते हैं पदाधिकारी
राशन कार्ड के सभी लाभुकों से बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. सभी लाभुकों का अद्यतन डेटाबेस तैयार कराया जा रहा है. जिन लाभुकों के द्वारा आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर नहीं दिया जायेगा, उनका राशन बंद कर दिया जायेगा.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement