23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की गुणवत्ता जांच के लिए बनेगी टीम

गोपालगंज : तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के कार्यों में प्रगति का भी जायजा लिया. प्रोजेक्ट के कार्यों की मॉनीटरिंग भी की गयी. बैठक के दौरान सभी तकनीकी पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं हथुआ […]

गोपालगंज : तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के कार्यों में प्रगति का भी जायजा लिया. प्रोजेक्ट के कार्यों की मॉनीटरिंग भी की गयी. बैठक के दौरान सभी तकनीकी पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं हथुआ के आरइओ के द्वारा गत माह से अब तक कार्यों में प्रगति नहीं होते देख उनसे जवाब तलब किया गया है. तीन दिनों के अंदर उन्हें जवाब देने का निर्देश दिया गया है. जबकि योजना के पूर्ण कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा योजनाओं की जांच की जायेगी,

ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने पाये. वहीं जो भी योजना पूर्ण है, उसे पूरा होने के साथ ही लगाये गये योजना के बोर्ड के प्रमाण की भी मांग की गयी है. वहीं, जिले के पूर्ण 27 पंचायत सरकार भवन में शीघ्र ही पंचायतों का कार्य संचालित कराये जाने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभुनाथ को दिया गया. शेष पड़े पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया.

जबकि जलापूर्ति योजना का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विंदेश्वर राम, नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा के अलावा सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें