गोपालगंज : तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के कार्यों में प्रगति का भी जायजा लिया. प्रोजेक्ट के कार्यों की मॉनीटरिंग भी की गयी. बैठक के दौरान सभी तकनीकी पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं हथुआ के आरइओ के द्वारा गत माह से अब तक कार्यों में प्रगति नहीं होते देख उनसे जवाब तलब किया गया है. तीन दिनों के अंदर उन्हें जवाब देने का निर्देश दिया गया है. जबकि योजना के पूर्ण कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा योजनाओं की जांच की जायेगी,
ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने पाये. वहीं जो भी योजना पूर्ण है, उसे पूरा होने के साथ ही लगाये गये योजना के बोर्ड के प्रमाण की भी मांग की गयी है. वहीं, जिले के पूर्ण 27 पंचायत सरकार भवन में शीघ्र ही पंचायतों का कार्य संचालित कराये जाने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभुनाथ को दिया गया. शेष पड़े पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया.