गोपालगंज : बेनामी संपत्ति के विरोध में जन अधिकार पार्टी (जअपा) धरना देगी. आगामी 17 फरवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर सभी अनुमंडल मुख्यालयों में धरना दिया जायेगा. इसको लेकर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक जिला मुख्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए रौशन लाल अग्रवाल ने कहा […]
गोपालगंज : बेनामी संपत्ति के विरोध में जन अधिकार पार्टी (जअपा) धरना देगी. आगामी 17 फरवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर सभी अनुमंडल मुख्यालयों में धरना दिया जायेगा. इसको लेकर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक जिला मुख्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए रौशन लाल अग्रवाल ने कहा कि देश में अंगरेजों के शासन काल से ही गलत कानून चलते आ रहे हैं. इसके कारण अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ती जा रही है.
सरकारी उदासीनता के कारण समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. निजी संपत्ति की गोपनीयता के कानूनों को खत्म करना होगा. तब जाकर आर्थिक भ्रष्टाचार और असमानता को दूर किया जा सकता है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह ने कहा कि गरीबी रेखा की जगह अमीरी रेखा का निर्धारण होना चाहिए. प्रवक्ता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश में सत्तासीन नेताओं, अफसरों, पूंजीपत्तियों एवं दलालों के गंठजोड़ से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. बैठक में सत्यजीत पांडेय, चंदन सिंह, तेजप्रताप सिंह, मनोज सिंह, विश्वनाथ यादव, शुभम तिवारी आदि मौजूद थे.