28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार छात्राएं निष्कासित

बीएसएससी परीक्षा . कमला राय कॉलेज में नकल पर कार्रवाई केंद्रों पर डीडीसी, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों की दौड़ती रहीं गाड़ियां गोपालगंज : बिहार कर्मचारी चयन आयोग प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (बीएसएससी) के दूसरे चरण की परीक्षा में रविवार को चार छात्राएं नकल करने के आरोप में निष्कासित की गयीं. कमला राय […]

बीएसएससी परीक्षा . कमला राय कॉलेज में नकल पर कार्रवाई

केंद्रों पर डीडीसी, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों की दौड़ती रहीं गाड़ियां
गोपालगंज : बिहार कर्मचारी चयन आयोग प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (बीएसएससी) के दूसरे चरण की परीक्षा में रविवार को चार छात्राएं नकल करने के आरोप में निष्कासित की गयीं. कमला राय महाविद्यालय परीक्षा सेंटर पर एग्जाम शुरू होते ही अधिकारियों की टीम ने जांच शुरू कर दी. इस दौरान तीन छात्राएं नकल करते पकड़ी गयीं. केंद्राधीक्षक ने नकल के आरोप में पकड़ी गयी सभी छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वहीं, डीएवी परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण करायी गयी है. जांच के दौरान आठ केंद्रों पर मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रिक उपकरण मिले. हालांकि केंद्राधीक्षक ने एग्जाम शुरू होने से पहले ही बैग,
मोबाइल और अन्य उपकरणों को बाहर जमा करा दिया था. वीएम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 70 से अधिक अभ्यिर्थयों के पास बैग मिले, जिसे जब्त कराया गया. परीक्षा एसआरडी इवनिंग कॉलेज, वीएम इंटर कॉलेज, डीएवी प्लस-टू हाइस्कूल, एसएस बालिका हाइस्कूल, एमएम मेमोरियल उर्दू स्कूल, कमला राय कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल थावे तथा महेंद्र महिला कॉलेज में परीक्षा ली गयी. सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों से नियंत्रण कक्ष की टीम पल-पल की जानकारी लेती रही. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों की गाड़ियां परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रहीं. नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों के बाहर चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था रही. निषेधाज्ञा के कारण फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहीं. अब तीसरे चरण की परीक्षा 19 फरवरी को होगी. वहीं अंतिम चरण की परीक्षा 26 फरवरी को ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें