21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की सुरक्षा में तैनात रही पुलिस

गोपालगंज : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे दिन पुलिस छावनी में लक्षवार पंचायत तब्दील रही. थावे ब्लॉक कैंपस से लेकर लक्षवार के महादलित टोले में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही. डीजीपी पीके ठाकुर व मुजफ्फरपुर के आइजी व पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार समेत पुलिस अधिकारियों की टीम सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रही थी. लक्षवार […]

गोपालगंज : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे दिन पुलिस छावनी में लक्षवार पंचायत तब्दील रही. थावे ब्लॉक कैंपस से लेकर लक्षवार के महादलित टोले में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही. डीजीपी पीके ठाकुर व मुजफ्फरपुर के आइजी व पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार समेत पुलिस अधिकारियों की टीम सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रही थी. लक्षवार पंचायत में संवाद कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की विशेष टीम मेटल डिटेक्टर से ग्रामीणों की जांच कर रही थी.

वहीं, बम निरोधक दस्ते की टीम भी गांव में कार्यक्रम संपन्न होने तक जांच करती रही. काफिले के साथ पहुंचे सीएम व डिप्टी सीएम की सुरक्षा को लेकर पहले ही हाइ अलर्ट किया गया था. लक्षवार पंचायत में महिला पुलिस अधिकारियों की टीम एक-एक महिला की मेटल डिटेक्टर से जांच कर रही थी. महादलित टोला में मकान की छतों पर भी पुलिस बलों को तैनात किया गया था. वहीं, गोपालगंज-सीवान एनएच 85 पर वाहनों की जांच पुलिस कर रही थी. बैरिकेडिंग कर मीरगंज व थावे बस स्टैंड के पास वाहनों की पुलिस जांच कर रही थी. कार्यक्रम स्थल पर हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज, सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस बलों को बुलाया गया था.
बिहार -यूपी बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया था. मंगलवार की सुबह से ही कुचायकोट, कटेया, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर थाने की पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस वाहनों की डिक्की से लेकर गाड़ी पर सवार लोगों के बैग की जांच करती रही.
थावे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन समेत जंकशन की ओर जानेवाली सड़कों पर पुलिस जांच करती रही.
ट्रेन से उतरनेवाले हर यात्रियों के बैग और थैले की जांच रेल पुलिस कर रही थी.
थावे जंकशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है. खास कर यूपी से आनेवाली ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरती गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें