Advertisement
सौ साल में पहली बार नवग्रह बदलेंगे अपना स्थान
नये साल का आगाज व अंत रविवार को इस वर्ष कई त्योहार भी रविवार को हैं गोपालगंज : नववर्ष कई मायनों में अहम होगा. सौ साल में पहली बार नवग्रह अपना स्थान एक साथ बदलेंगे. सामान्य वर्षों में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध व शुक्र अपनी राशि परिवर्तित करते हैं, लेकिन शनि, वृहस्पति , राहु और […]
नये साल का आगाज व अंत रविवार को
इस वर्ष कई त्योहार भी रविवार को हैं
गोपालगंज : नववर्ष कई मायनों में अहम होगा. सौ साल में पहली बार नवग्रह अपना स्थान एक साथ बदलेंगे. सामान्य वर्षों में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध व शुक्र अपनी राशि परिवर्तित करते हैं, लेकिन शनि, वृहस्पति , राहु और केतु हर वर्ष अपना स्थान परिवर्तन नहीं करते. शनि अपनी राशि ढाई वर्ष में वृहस्पति 13 महीने में, राहु और केतु 18 महीने में अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. वर्ष 2017 में सभी 9 ग्रह अपना स्थान परिवर्तित करेंगे. इसके पूर्व 19वीं शताब्दी में ऐसी घटना घटी थी.
इस तरह बदलेगी ग्रहों की चाल : वृहस्पति 12 सितंबर को कन्या राशि का परित्याग कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव 25 अक्तूबर को वृश्चिक राशि का त्याग कर धनु राशि में जायेंगे. वहीं, राहु 17 अगस्त को सिंह राशि का त्याग कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. केतु भी 17 अगस्त को कुंभ राशि का त्याग कर मकर राशि में जायेंगे.
सूर्यदेव रहेंगे प्रभावी : ज्योतिषी अमित कुमार शास्त्री बताते हैं कि नया साल रविवार से शुरू होगा.रविवार के स्वामी सूर्यदेव हैं. इस तरह वर्ष 2017 में सूर्यदेव प्रभावी रहेंगे. इससे वर्ष के अधिपति ग्रह सूर्यदेव रहेंगे. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार भी यह वर्ष काफी शुभकारी माना जा रहा है. इसके अलावा जनवरी में पांच रविवार पड़ रहे हैं.
नये साल का आगाज व अंत रविवार को : इस बार नये साल 2017 की शुरुआत व अंत दोनों ही रविवार को होगा. वर्ष 2017 की विदाई भी 31 दिसंबर रविवार को होगी. खास बात तो यह है कि इस वर्ष कई त्योहार भी रविवार को हैं. अमवां के ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ विजय ओझा की मानें तो नये साल में होलिका दहन 12 मार्च, रविवार के दिन ही होगा. धुलंडी पर्व 13 मार्च को मनाया जायेगा. भगवान महावीर जयंती नौ अप्रैल रविवार के दिन मनायी जायेगी.
गुरु पूर्णिमा पर्व और हरियाली अमावस्या भी रविवार के दिन ही होगी. गुरु पूर्णिमा नौ जुलाई को और हरियाली अमावस्या 23 जुलाई को है. सुहागिनों का पर्व करवा चौथ भी आठ अक्तूबर रविवार के दिन मनाया जायेगा. इनके अलावा गंगा दशहरा, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा व आवला नवमी जैसे कई पर्व भी रविवार को पड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement