गोपालगंज : दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने महिला को प्रताड़ित करने के बाद हत्या का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर मोहल्ले की निवासी सुंदरकला देवी की शादी 28 अप्रैल, 2007 में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मांडवा गांव में अखिलेश्वर पांडेय के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज में बाइक की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने दूसरी शादी करने का आरोप भी लगाया है. इधर, पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने अबतक किसी भी आरोपित को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है.