19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टे के साथ दो अपराधी िगरफ्तार

गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के गंगा मोड़ के पास ग्राहक सेवा केंद्र के रुपये लूट लिये जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटकांड का खुलासा किये जाने का दावा किया है. गिरफ्तार अपराधी सीवान जिले के धनौती ओपी के धनौती […]

गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के गंगा मोड़ के पास ग्राहक सेवा केंद्र के रुपये लूट लिये जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटकांड का खुलासा किये जाने का दावा किया है. गिरफ्तार अपराधी सीवान जिले के धनौती ओपी के धनौती गांव के बिट्टू उर्फ तारकेश्वर सिंह तथा भोरे के जेयरायपुर के पंकज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक कट्टा व दो कारतूस व एक बाइक बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने कहा कि लूटी गयी रकम में 18 हजार रुपये बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार कुख्यात बिट्टू उर्फ तारकेश्वर के बारे में पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि वारदात के 12 घंटे के बाद ही अपराधियों का सुराग मिल चुका था. भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने टीम गठित कर लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक सीवान के अपराधी स्थानीय अपराधियों से मिल कर वारदात को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस इस लूटकांड में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि गंगा मोड़ के पास पांच दिसंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये थे. पुलिस ने इस मामले को लेकर पीड़ित संचालक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी.

ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
लूटी गयी राशि में 18 हजार रुपये बरामद
पांच दिसंबर को हुई थी डेढ़ लाख रुपये की लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें