गोपालगंज : हर से लगातार हो रही वाहनों की चोरी की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. टाउन पुलिस ने इस बार चार लोगों को छह चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में तीन छपरा के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद कई खुलासा किया है. टाउन इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि छपरा से गोपालगंज में आकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
नगर थाने के अरार मोड़ के पास छापेमारी में छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के राजेश्वर राय, जनता बाजार के रवींद्र कुमार, साढ़ा ढाला निवासी भरत कुमार तथा उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन युवकों के पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान शहर के अनुराग समेत चार अन्य युवकों का नाम बताया.