महम्मदपुर : गंडक पर बना डुमरिया सेतु विगत एक माह से जाम का पर्याय बन गया है. सात सौ मीटर लंबे इस सेतु को पार करने में आठ से दस घंटे लग रहे हैं. गौरतलब है कि सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है, लेकिन रफ्तार कछुआ गति की है. चल रहे काम के कारण सेतु पर परिचालन वनवे बना दिया गया है.
सेतु के शुरुआती स्थल पर बड़ा सा गढ़ा हो गया है, जिसे पार करने में छोटी गाड़ियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियों को पार कराने के लिए प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. नतीजतन जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है. सबसे बुरा हाल दूल्हा-दुल्हन का है. सेतु से होकर आनेवाली अधिकतर बरात घंटों लेट पहुंच रही है. चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू हो गया है. चंपारण से बड़ी तादाद में किसान गन्ना लेकर गोपालगंज पहुंचते हैं. ऐसे में इन पर भी संकट मंडरा रहा है.