दो माह से जला था गांव का ट्रांसफाॅर्मर
Advertisement
गुस्सा . ट्रांसफाॅर्मर के लिए ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
दो माह से जला था गांव का ट्रांसफाॅर्मर गोपालगंज : बरौली प्रखंड की महमदपुर पंचायत के मटियारा में ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदलने से ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि दो माह से ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है. अधिकारी ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार […]
गोपालगंज : बरौली प्रखंड की महमदपुर पंचायत के मटियारा में ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदलने से ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि दो माह से ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है. अधिकारी ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं. विभाग में सक्रिय कुछ लोग ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण पैसा नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ट्रांसफाॅर्मर बदला नहीं जाता तब तक आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से जारी रखा जायेगा. एक सप्ताह में ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला, तो सड़क को जाम कर ग्रामीण धरना पर बैठेंगे.
बिजली कंपनी के कार्यालय के समक्ष अनशन की शुरुआत करेंगे. आंदोलन का नेतृत्व अभीचंद्र चौरसिया, सुदर्शन भगत, सुशीला देवी, बास देव भगत, मुन्ना यादव, श्रीकांत चौरसिया, मैनेजर चौरसिया, बंटी चौरसिया, मोहित चौरसिया, सुजीत यादव, अरविंद कुमार चौरसिया, विशाल कुमार यादव, अंकित कुमार यादव, विनाेद कुमार, अंकित कुमार, आनंद यादव, रामा भगत, दिनेश चौरसिया, रामा बाबू कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण कर रहे थे. प्रबुद्ध लोगों के समझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement