इलाज के दौरान गोरखपुर में हुई गार्ड की मौत
Advertisement
बैंक में धक्का-मुक्की में घायल गार्ड की मौत
इलाज के दौरान गोरखपुर में हुई गार्ड की मौत बैंक कर्मियों में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच गोपालगंज : आइसीआइसीआइ बैंक में पुराने नोट बदलने के भीड़ के दौरान हुए धक्का-मुक्की में सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी. हादसे के बाद बैंक कर्मियों में दहशत है. मृतक सुरक्षा गार्ड भैसहीं गांव के निवासी रामायण […]
बैंक कर्मियों में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
गोपालगंज : आइसीआइसीआइ बैंक में पुराने नोट बदलने के भीड़ के दौरान हुए धक्का-मुक्की में सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी. हादसे के बाद बैंक कर्मियों में दहशत है. मृतक सुरक्षा गार्ड भैसहीं गांव के निवासी रामायण राय बताया गया है. हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल शनिवार को आइसीआइसीआइ बैंक में नोट बदलने के लिए भीड़ लगी हुई थी. बैंक के सुरक्षा गार्ड रामनाथ राय भीड़ को नियंत्रण कर रहे थे. भीड़ बेकाबू हो गयी और बैंक गार्ड के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
ग्राहकों के धक्का-मुक्की के दौरान सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. बैंककर्मियों को ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गोरखपुर में रविवार को मौत हो गयी.
इधर, रविवार की देर शाम बैंक के बाहर गेट पर कुछ लोगों ने पथराव कर शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे के बाद नगर थाने की पुलिस ने बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी है. बैंक के अधिकारियों ने सुरक्षा गार्ड की मौत होने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बैंक पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement