एसबीआइ और सेंट्रल बैंक भुगतान में रहे सबसे आगे
गोपालगंज : देश में पुराने नोट बंद होने के बाद गोपालगंज के बैंकों ने 22 करोड़ रुपये की करेंसी बांटी. नये नोट भुगतान करने में सबसे आगे एसबीआइ और सेंट्रल बैंक रहे.
जिला अग्रणी बैंक की पहल पर शुक्रवार को कई बैंकों को करेंसी मुहैया करायी गयी. लीड बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि हजार-पांच सौ के पुराने नोट बंद होने के बाद गुरुवार को सभी बैंक खुले. गुरुवार और शुक्रवार के बीच बैंकों ने ग्राहकों के बीच 22 करोड़ का भुगतान किया. बैंकों की एटीएम को शनिवार से चालू करने का निर्देश दिया गया है.
लीड बैंक प्रबंधक ने कहा कि एसबीआइ और सेंट्रल बैंक के पास अपना चेस्ट है. इन दोनों बैंक के पास करेंसी की कमी नहीं है. जबकि अन्य बैंकों के पास चेस्ट नहीं होने से करेंसी खत्म होने की परेशानी हो रही है. कई बैंकों को सेंट्रल बैंक और एसबीआइ से करेंसी दिलवायी गयी है.