पुलिस ने उचक्के को कोषागार के पास पकड़ा
Advertisement
डाकघर के पास महिला का पर्स उचक्कों ने उड़ाया
पुलिस ने उचक्के को कोषागार के पास पकड़ा गोपालगंज : शहर के डाकघर के पास उच्चकों ने पैसा निकाल कर घर जा रही महिला का पर्स उड़ा लिया. महिलाओं के शोर मचाने पर बैंक के पास मौजूद पुलिस ने उच्चके को दौड़ाकर पकड़ लिया. कचहरी परिसर के पास कोषागार कार्यालय के समीप आरोपित को पकड़ा […]
गोपालगंज : शहर के डाकघर के पास उच्चकों ने पैसा निकाल कर घर जा रही महिला का पर्स उड़ा लिया. महिलाओं के शोर मचाने पर बैंक के पास मौजूद पुलिस ने उच्चके को दौड़ाकर पकड़ लिया. कचहरी परिसर के पास कोषागार कार्यालय के समीप आरोपित को पकड़ा गया. पकड़े गये युवक को पूछताछ के लिए पुलिस थाना लेकर गयी.
उधर, महिला के पर्स को पुलिस ने मुहैया करा दिया. प्रत्यक्षदिर्शयों ने बताया कि हरखुआ गांव की रहने वाली तीन महिलाएं डाकघर में पुराने नोट बदलने के लिए आयी थी. तभी उच्चकों ने महिलाओं का पीछा कर पर्स चोरी कर भागनी शुरू कर दी. महिलाओं ने पर्स चोरी होते ही शोर मचायी. मौजूद पुलिस ने आरोपित उच्चके को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बैंकों में भीड़ को देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है. पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement