30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग तो हर सब्जी में लगी है

महंगाई सखी सइयां तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाये जात है गोपालगंज : एक मुहावरा याद आता है, ‘किस खेत की मूली है तू’, यानी सबसे सस्ती मिलनेवाली सब्जी, लेकिन आज उसी मूली की किस्मत देखिए, 10 से 15 रुपये प्रति किलो में बिक रही है. वहीं, 30 से 40 रुपये में मिलनेवाली […]

महंगाई सखी सइयां तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाये जात है

गोपालगंज : एक मुहावरा याद आता है, ‘किस खेत की मूली है तू’, यानी सबसे सस्ती मिलनेवाली सब्जी, लेकिन आज उसी मूली की किस्मत देखिए, 10 से 15 रुपये प्रति किलो में बिक रही है. वहीं, 30 से 40 रुपये में मिलनेवाली बिन आजकल 90 से 100 रुपये प्रति किलो मिल रही है. बाजार में बिचौलियों का ऐसा खेल चल रहा है कि किसानों से पांच रुपये प्रति किलो में निकलनेवाली फूलगोभी बाजार तक पहुंचते-पहुंचते 40 रुपये प्रति किलो में मिल रही है. यहां तक कि पिछले साल दस रुपये प्रति किलो मिलनेवाले कद्दू की जहां कोई पूछ नहीं होती थी वो भी 40 रुपये में बिक रहा है. टमाटर, प्याज की बात छोड़ दें, हर हरी सब्जी में आग लगी हुई है.
वैसे अगर कारोबारियों की बात पर यकीन करें, तो चंद दिनों बाद हालात आपके हक में आ जायेंगे. अरविंद कुमार चौधरी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बेहद सस्ते मिलने वाले बैगन के दाम पिछले साल से दो गुने से भी अधिक हो गये हैं. अब यही बैगन हमारे बजट से बाहर जा रहा है. जंगलिया के शहाबुद्दीन ने बताया कि मंडी में किसानों से थोक व्यापारी सौदा कर लेते हैं. इसके बाद आवश्यकता अनुसार सब्जियों को निकाला जाता है. बाजार में जब दाम अधिक होते हैं,
तो व्यापारी सब्जियों को रोक कर निकालते हैं, जिससे दामों में तेजी बनी रहे. वहीं, आम लोगों पर भी ज्यादा भार न पड़े. सुबह-सुबह आसपास के क्षेत्रों से सब्जियां आती हैं, जिनकी बोलियां लगायी जाती हैं. इससे दाम तय होते हैं. वहीं, बाहर से आनेवाली सब्जियों के दाम पहले से बढ़े होते हैं. कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सब्जियों के दाम काबू में आ जायेंगे. थोक कारोबारी दो दिन बाद दाम में कमी की आस जता रहे हैं. अब मौसमी सब्जियां धीरे-धीरे सस्ती हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें