28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस कल, बाजार पर चढ़ा दीपावली का रंग

हाल-ए-बाजार . घर की सजावट से लेकर बरतन के बाजारों में भी आयी चमक गोपालगंज : बाजार पर दीवाली का रंग चढ़ गया है. घर की सजावट से लेकर बरतन के बाजार में भी चमक आ गयी है. धनतेरस पर बर्तन की खरीदारी की परंपरा तथा दीपावली के एक पखवारे बाद ही मांगलिक कार्यक्रम शरू […]

हाल-ए-बाजार . घर की सजावट से लेकर बरतन के बाजारों में भी आयी चमक

गोपालगंज : बाजार पर दीवाली का रंग चढ़ गया है. घर की सजावट से लेकर बरतन के बाजार में भी चमक आ गयी है. धनतेरस पर बर्तन की खरीदारी की परंपरा तथा दीपावली के एक पखवारे बाद ही मांगलिक कार्यक्रम शरू होने से बाजार पर आधुनिकता का रंग भी चढ़ा है. हर वर्ग के लिए बाजार में भी अपनी तैयारी कर ली है. परदे, चादर, कुशन, वालपेपर आदि के बाजार में जहां रेडिमेड बिक्री जोरों पर है. वहीं डिजाइन रंगे कपड़े आदि के अनुरूप ऑर्डर भी दे दिये गये हैं. 60 रुपये मीटर से लेकर दो हजार रुपये मीटर तक के परदे,
चादर आदि भी बाजार में उपलब्ध हैं. सिंगल बेडसीट, दीवान सेट, बेलवेट के परदे, जामावरी परदे के साथ ही अलग-अलग डिजाइन के चादर भी उपलब्ध हैं. डिजिटल प्रिंट की चादर काफी पसंद की जा रहे है. वहीं, धनतेरस पर बरतन खरीदने की परंपरे को देखते हुए दुकानें सज गयी हैं. कई उपभोक्ता बुकिंग भी करा रहे हैं.
फूल, पीतल व तांबे के परंपरागत बरतनों व स्टेनलेस क्राॅकरी की कई रेंज बाजार में आ गयी है.
दीपों से सजी पूजा थाली की डिमांड : बाजार में दीपों से सजी पूजा थाली काफी पसंद की जा रही है. आठ दीपों से सजी इस थाली को मोती आदि से सजाया भी गया है, जो काफी खूबसूरत है. 1325 रुपये इसकी कीमत है और इसकी डिमांड भी हो रही है.
मेला लाइन और कटलरी सेट की भी धूम : बरतन बाजार में मैला लाइन और कटलरी सेट की भी धूम है. मैला लाइन का टी सेट जहां 1230 रुपये से शुरू है, वहीं बरतन सेट तीन हजार रुपये की कीमत के है. कटलरी सेट को बाकायदा बैग में सजाया जा रहा है. यह देखने में काफी सशक्त व खुबसूरत है. इसकी भारी रेंज बाजार में उतारी गयी है.
धनतेरस के मद्देनजर हो रही बुकिंग : धनतेरस के मद्देनजर बरतन और घर की सजावट के सामान की बुकिंग की जा रही है. कई जगह खरीदार खरीदारी कर रहे हैं, तो कई ने मनपसंद उत्पाद की बुकिंग करा कर धनतेरस पर खरीदारी की योजना बनायी है. कार, बाइक और ट्रैक्टर की खास करके अभी से बुकिंग की गयी है. आधुनिकता का रंग खरीदारी पर भी चढ़ा है. युवा वर्ग बरतन और सजावट के सामान की बुकिंग और खरीदारी ऑनलाइन कर रहा है.
वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी हो रही डिमांड
मूर्ति खरीदते ग्राहक व दीये की दुकान पर खरीदारी करतीं महिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें