गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ कैशर जावेद ने कहा कि झाड़-फूंक कराने के बाद बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था तब तक काफी विलंब हो चुका था. स्थिति गंभीर होने पर बच्चे को लाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. समय रहते अगर पहले लाया गया होता, तो शायद उसकी जान बचायी जा सकती थी.
सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव के सोहैल अहमद का पुत्र फैजान को गुरुवार को सांप ने डंस लिया था. स्थिति बिगड़ने पर तत्काल अस्पताल नहीं लाया गया. उसे तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए भेजा गया था. बाद में अस्पताल में लाया गया. डॉ कैशर जावेद ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद परिजनों को इस बात की जानकारी दी गयी, लेकिन उन्होंने उग्र होकर मारपीट शुरू कर दी. परिजनों के साथ कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे,
जिन्होंने हाथापाई की. डॉक्टर ने कहा कि मारपीट के दौरान सुरक्षा बल इमरजेंसी वार्ड में नहीं था, जिसके कारण तोड़फोड़ करनेवाले कुछ शरारती भाग निकले. हालांकि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मासूम बच्चे की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगा विरोध कर रहे परिजनों की पिटाई की गयी. पुलिस ने उन पर डॉक्टर के साथ मारपीट व तोड़फोड़ किये जाने के आरोप में लाठियां भांजीं. परिजनों की पिटाई व बच्चे की मौत से आहत मां बार – बार बेहोश हो जा रही थी.