गोपालगंज : अगर आपके पास बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है, तो शनिवार से पहले निबटा लें. आठ अक्तूबर से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों से संबंधित अपने जरूरी काम करा लें, वरना 13 अक्तूबर को बैंक खुलने का इंतजार करना होगा. इसके अलावा भी इस महीने चार दिन और बैंक बंद […]
गोपालगंज : अगर आपके पास बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है, तो शनिवार से पहले निबटा लें. आठ अक्तूबर से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों से संबंधित अपने जरूरी काम करा लें, वरना 13 अक्तूबर को बैंक खुलने का इंतजार करना होगा. इसके अलावा भी इस महीने चार दिन और बैंक बंद रहेंगे.
बैंकों के लगातार बंद रहने से एटीएम भी कुप्रभावित हो सकती है. छुट्टियों की शुरुआत आठ अक्तूबर से होगी. आंबेडकर चौक स्थित एसबीआइ शाखा के प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि आठ को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
नौ अक्तूबर को संडे है. दस को रामनवमी, 11 को दशहरा और 12 अक्तूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी. एटीएम ऐन वक्त पर कहीं धोखा न दे दे, इसलिए सात अक्तबूर तक अपने सभी जरूरी काम निबटा लें. इसके अलावा भी 16 अक्तूबर को फिर रविवार पड़ रहा है. 29 को चौथा शनिवार होने के कारण छुट्टी रहेगी, वहीं 30 अक्तूबर को दीवाली है, तो 31 को गोवर्धन पूजा की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे.