थावे मंदिर. सुबह से देर रात तक दर्शन के लिए लगी रही कतार
Advertisement
उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
थावे मंदिर. सुबह से देर रात तक दर्शन के लिए लगी रही कतार बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में कड़ी सुरक्षा के बीच नवरात्र के पहले दिन से दर्शन और विशेष अनुष्ठान शुरू हो गया. नवरात्र में यहां मां के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटा. थावे […]
बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में कड़ी सुरक्षा के बीच नवरात्र के पहले दिन से दर्शन और विशेष अनुष्ठान शुरू हो गया. नवरात्र में यहां मां के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटा.
थावे : नवरात्र के पहले दिन मां सिंहासनी के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर का पट सुबह चार बजे खोला गया. इससे पहले ही भक्तों की कतार दर्शन के लिए लग गयी थी. कतार में खड़े श्रद्धालु जय माता दी का नारा लगा कर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था. नेपाल से लेकर यूपी तक तथा मध्य प्रदेश के भक्तों के शामिल होने से इस बार थावे की महत्व काफी बढ़ा हुआ दिखा. भक्तों ने मां के दर्शन के साथ गर्भ गृह तक पहुंच कर शीश झुकाया और अपने ऊपर कृपा बनाये रखने के लिए विशेष अाराधना की गयी. नवरात्र के पहले दिन भक्तों की अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस का पसीना छूट गया.
रात में आरती के बाद तक भक्तों ने दर्शन किया. नेपाल के परसा से पहुंचे रघुवीर सिंह थापा ने बताया कि गत 18 वर्ष से प्रत्येक नवरात्र में दर्शन के लिए पूरे परिवर के साथ आते है. जब से आना शुरू किया व्यवसाय काफी अच्छा हो गया. घर में सुख-शांति आने लगी. थावे मंदिर में मां सिंहासनी की दरबार में न सिर्फ अनुष्ठान की शुरुआत हुई बल्कि साधकों ने तंत्र- मंत्र का साधना भी शुरू कर दिया. ऐसी मान्यता है कि इस दरबार में सच्चे मन से जो भी मांगते हैं, उसे मां पूरा करती हैं.
थावे मेला परिसर में शौचालय की कमी के कारण महिला भक्तों का काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जंगल का सहारा उन्हें लेना पड़ा. जबकि यहां अस्थायी शौचालय बनाने का आदेश डीएम की तरफ से दिया जा चुका था. फिर भी भक्तों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस बार मेला परिसर में एक भी नया चापाकल की नहीं लगाया गया है. इससे पुराने चापाकलों और स्टेट बैंक के द्वारा लगाये गये नल पर भी सभी भीड़ देखी गयी.
भक्तों की कठिनाई को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement