बंजारी चौराहा. निर्माण एजेंसी की मनमानी के कारण सांसत में है लोगों की जान
Advertisement
हाइवे निर्माण बना जी का जंजाल
बंजारी चौराहा. निर्माण एजेंसी की मनमानी के कारण सांसत में है लोगों की जान गोपालगंज : बंजारी शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है. एनएच-28 को फोरलेन में बदलने के दौरान यहां ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा. निर्माण कंपनी ने यहां वाहनों के परिचालन के लिए दोनों साइड में सर्विस लेन बनाने की […]
गोपालगंज : बंजारी शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है. एनएच-28 को फोरलेन में बदलने के दौरान यहां ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा. निर्माण कंपनी ने यहां वाहनों के परिचालन के लिए दोनों साइड में सर्विस लेन बनाने की जगह सड़क को यहां वन वे कर दिया गया है. इसके कारण सुबह सात बजे से रात के आठ बजे तक चौक पर जाम लगा रहता है. इस चौक से जिला जज से लेकर प्रशासन के वरीय अधिकारी कार्यालय आते -जाते हैं. कई बार उन्हें भी इस जाम का शिकार होना पड़ता है.
जाम में दिल्ली से असम आने-जाने वाले ट्रकों की कतार होने के कारण छोटे वाहनों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. खास कर बाइक और साइकिल सवारों की जान पर यहां पल-पल खतरा रहता है. बारिश के दिन में चौराहें पर कीचड़ होने के कारण और भी मुश्किल बढ़ जाती है. निर्माण एजेंसी को नियमानुसार ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान दोनों तरफ सर्विस लेन बनाना है, ताकि वाहनों की आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो.
यहां निर्माण एजेंसी ने सर्विस लेन बनाने में आने वाले खर्च को बचाने के चक्कर में लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है. जिस पर प्रशासन और यहां के सांसद -विधायक की नजर नहीं जा रही है और प्रतिदिन लोग मुश्किल भरी राह से गुजर रहे हैं.बंजारी चौराहे पर ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए जवानों की तैनाती की गयी है.
पर जवान यहां के जाम को हटा पाने में लाचार साबित हो रहे हैं. बंजारी चौक पर बस स्टैंड है. इसके अलावा हाइवे से प्रतिदिन लाखों वाहनों का परिचालन मुश्किल में डाल रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एनएचएआइ की नजर में यह समस्या नहीं थी. अगर ऐसा है, तो उसे तत्काल दिखवा कर व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा ताकि आम लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो.
मनोज कुमार पांडेय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement