28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर लोहा चौधरी कारबाइन के साथ गिरफ्तार

चोरी की होंडा साइन बाइक व कारतूस बरामद थावे के रामचंद्रपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार गोपालगंज : पुलिस के लिए वर्षों से चुनौती बने गैंगस्टर लोहा चौधरी को पुलिस ने कारबाइन और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. लोहा चौधरी की गिरफ्तारी से आपराधिक गैंग में हड़कंप मच गया है. गैंग के अन्य सदस्य […]

चोरी की होंडा साइन बाइक व कारतूस बरामद
थावे के रामचंद्रपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज : पुलिस के लिए वर्षों से चुनौती बने गैंगस्टर लोहा चौधरी को पुलिस ने कारबाइन और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. लोहा चौधरी की गिरफ्तारी से आपराधिक गैंग में हड़कंप मच गया है. गैंग के अन्य सदस्य फिलहाल भूमिगत हो गये है. हालांकि उनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. इस गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
मुखबिरों से मिली सूचना पर पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर से कल रात में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कारबाइन, नौ एमएम की चार कारतूस, तीन मोबाइल फोन, चोरी की होंडा साइन बाइक बरामद की गयी है.
फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा के रहनेवाले स्व जंगली चौधरी का बेटा योगेंद्र यादव उर्फ लोहा चौधरी पर हत्या, लूट, डकैती, मुठभेड़ जैसे कई कांड दर्ज थे. वैसे लोहा चौधरी की अदावत रामाशंकर चौधरी से होना बताया जाता है. पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने पत्रकारों को गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि थावे थाना कांड सं-130/16, फुलवरिया थाना कांड संख्या – 12/2000, 48/2015, 159/14 भोरे थाना कांड संख्या – 11/15 तथा 75/2006 के मामलों में तलाश थी. हथियारों के साथ थावे के रामचंद्रपुर में उसे देखे जाने की सूचना मुखबिरों ने दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
कहां से पहुंचा कारबाइन, तलाश में पुलिस
लोहा चौधरी के पास कारबाइन कहां से आया इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. पुलिस को आशंका है कि लोहा चौधरी हथियार की तस्करी से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल उसके पास से बरामद किये गये मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाल कर इस मामले की उद्भेदन में पुलिस की टीम लगी हुई है.
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
पुलिस कप्तान ने पत्रकारों को बताया कि लोहा चौधरी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहा चौधरी को दबोचने में सफलता पायी है. जो काबिले तारिफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें