Advertisement
छह की जमानत याचिका खारिज
गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड में गैर इरादतन हत्या के मामले में सीजेएम राम अवध प्रसाद के कोर्ट ने छह आरोपितों की जमानत याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया. जमानत याचिका खारिज होते ही कोर्ट परिसर में यह चर्चा का विषय बना रहा. कोर्ट ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है. ध्यान […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड में गैर इरादतन हत्या के मामले में सीजेएम राम अवध प्रसाद के कोर्ट ने छह आरोपितों की जमानत याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया. जमानत याचिका खारिज होते ही कोर्ट परिसर में यह चर्चा का विषय बना रहा. कोर्ट ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है. ध्यान रहे कि गत 15 व 16 अगस्त को शहर के खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत तथा कई लोगों की आंख की रोशनी चली गयी थी. इस कांड में दो अलग- अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसमें गैर इरादतन हत्या के मामले में कांड संख्या 348/2016 में आरोपित छठु चौधरी, राजेश पासी, सनोज पासी, मुन्ना चौधरी, रंजय चौधरी व संजय चौधरी की जमानत याचिका गुरुवार को अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी ने सीजेएम के कोर्ट में दाखिल किया था. वेद प्रकाश तिवारी का तर्क था कि इस मामले में श्याम सिनेमा रोड के निवासी बंधु राम के बयान को पुलिस ने आधार बनाया है.
बंधु राम ने अपने बयान में कहा है कि नगीना पासी के घर शराब पी थी, जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गयी तथा उसके दामाद की मौत हो गयी. इन छह अभियुक्त का इस कांड में कोई लेना- देना नहीं है. हालांकि उत्पाद विभाग के अपर लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव ने कोर्ट के समक्ष बताया कि इनके द्वारा जहरीले शराब बेचने का कारोबार किया जाता था. और इनके बनायी गयी शराब पीने से लोगों की मौत हुई. कोर्ट ने इनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
आज जिला जज के कोर्ट में होगी सुनवाई
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को जमानत के बिंदु पर सुनवाई होनी है. इन छह आरोपितों की जमानत नगर थाना कांड संख्या – 347/16 शराब बरामदगी के मामले में होना है.
गत नौ अगस्त को जमानत के लिए अपील की गयी थी. कोर्ट ने केस डायरी और आपराधिक इतिहास पुलिस से तलब किया था. शनिवार को स्पष्ट होगा कि इस मामले में आरोपितों को जमानत मिलती है या नहीं. इस मामले में भी बचाव पक्ष की तरफ से इनके घर से शराब बरामद होने का जिक्र नहीं किये जाने का मामला कोर्ट के सामने उठाया गया है. खजूरबानी शराब कांड में पुलिस के लिए चुनौती बने ग्रहण पासी और रूपेश कुमार शुक्ला उर्फ पंडित की तलाश में पुलिस की टीम ने शुक्रवार को सीवान में छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस का हाथ खाली रहा है.
इन दोनों आरोपितों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा, जिसके कारण गत एक माह से पुलिस छापेमारी में लाखों रुपया पानी की तरह बहा चुकी है. जबकि चार आरोपितों ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. लेकिन ग्रहण और पंडित का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement