गैर इरादतन हत्या मामले में छह आरोपितों की जमानत याचिका दाखिल
Advertisement
सीजेएम कोर्ट में सुनवाई आज
गैर इरादतन हत्या मामले में छह आरोपितों की जमानत याचिका दाखिल गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड के छह आरोपितों की जमानत याचिका सीजेएम रामअवध प्रसाद के कोर्ट में गुरुवार को दाखिल की गयी. जमानत के बिंदु पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. यह जमानत की अपील गैर इरादतन हत्या के मामले में दाखिल की गयी है. कोर्ट […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड के छह आरोपितों की जमानत याचिका सीजेएम रामअवध प्रसाद के कोर्ट में गुरुवार को दाखिल की गयी. जमानत के बिंदु पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. यह जमानत की अपील गैर इरादतन हत्या के मामले में दाखिल की गयी है. कोर्ट के निर्णय पर लोगों की नजर टिकी हुई है. जेल में बंद आरोपित छठु पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, संजय पासी, रंजन पासी तथा मुन्ना पासी की जमानत के लिए अधिवक्ता वेदप्रकाश तिवारी ने याचिका दाखिल की. बता दें कि दो सितंबर को शराब बरामदगी के मामले में इन आरोपितों की जमानत याचिका सीजेएम कोर्ट से खारिज हो चुकी है.
नौ सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गयी है. कोर्ट में मामला आपराधिक इतिहास और केस डायरी के अभाव में विचाराधीन है. इस बीच गैर इरादतन हत्या के मामले में अब जमानत के लिए अपील की गयी है. ध्यान रहे कि खजूरबानी में 15-16 अगस्त को शराब पीने से 21 लोगों की मौत तथा पांच अन्य लोग इलाजरत हैं. इनमें कई लोगों ने अपनी आंखें गंवा दीं. इस मामले में अब तक 13 आरोपित जेल में हैं.
ग्रहण व पंडित पुलिस के लिए चुनौती
शराबकांड के मास्टरमाइंड के रूप में उभरे पंडित और ग्रहण की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. ग्रहण पासी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से भी गैर जमानती वारंट के साथ संपत्ति कुर्क करने का वारंट जारी हो चुका है, जबकि सीवान जिले के जामो बाजार थाने के जलालपुर गांव के रहनेवाले रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित इस कांड के मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. गिरफ्तार नगीना पासी ने पुलिस के समक्ष पंडित के द्वारा दिये गये केमिकल से शराब बनाये जाने का खुलासा किया था. अब पुलिस रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित की तलाश में यूपी से लेकर बिहार तक के नेटवर्क को खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि पंडित किसी दूसरे प्रदेश में या नेपाल में भी भूमिगत हो सकता है. इसके कारण पुलिस के पास कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा है. इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
असावधानी पर कट जायेंगे Rs 25
कैश डिपॉजिट मशीन Â बिना एटीएम कार्ड के पैसे जमा किये, तो कटेगी राशि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement