खजूरबानी शराबकांड के बाद आया फोन
Advertisement
उत्पाद अधीक्षक को जान से मारने की धमकी
खजूरबानी शराबकांड के बाद आया फोन गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड के बाद उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. उत्पाद अधीक्षक ने इस मामले को लेकर नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद धमकी देने की जांच-पड़ताल शुरू […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड के बाद उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. उत्पाद अधीक्षक ने इस मामले को लेकर नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद धमकी देने की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी के साइबर सेल घटना को लेकर गंभीरता से पड़ताल में जुटा है. वैसे धमकी देनेवाले की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. शराब कारोबार से जुड़े माफिया पर धमकी देने का शक है. उत्पाद अधीक्षक ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मोबाइल नं 8507031694 से सरकारी नंबर पर फोन आया.
कॉल रिसीव करते ही जान से मारने की धमकी मोबाइल धारक ने दी. धमकी मिलने के बाद उत्पाद अधीक्षक ने पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी. पुलिस ने उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम धमकी देनेवाले पर कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि खजूरबानी में शराबकांड के बाद उत्पाद अधीक्षक ने शराब माफियाओं
उत्पाद अधीक्षक को जान…
पर शिकंजा कसा था. बीते कुछ दिनों में लगातार छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ कई बड़े माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उधर, सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि धमकी किसके द्वारा दी गयी है, इसकी जांच चल रही है. धमकी देनेवाला कोई भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन.
शराब माफिया पर धमकी देने का शक, जांच में जुटी पुलिस
नगर थाने में उत्पाद अधीक्षक ने अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement