एनएच 28 पर लगा घंटों जाम
Advertisement
कैश वैन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की गयी जान
एनएच 28 पर लगा घंटों जाम घटना बरौली थाने के देवापुर गांव की गोपालगंज : अनियंत्रित वेग से जा रही एटीएम कैश वैन ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला जिससे दोनों की मौत हो गयी. इधर टक्कर के बाद पीछे से आ रही वैगन आर गाड़ी भी कैश वान से टकरा गयी. टक्कर के […]
घटना बरौली थाने के देवापुर गांव की
गोपालगंज : अनियंत्रित वेग से जा रही एटीएम कैश वैन ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला जिससे दोनों की मौत हो गयी. इधर टक्कर के बाद पीछे से आ रही वैगन आर गाड़ी भी कैश वान से टकरा गयी. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पलट गयीं. दुर्घटना से एनएच 28 पर जाम लग गया. बताया गया है कि बरौली थाना के जाफर टोला गांव के हरिकिशुन सिंह के 21 वर्षीय बेटे शैलेंद्र सिंह और उसी गांव के कृपा सिंह के 25 वर्षीय बेटे सुधीर सिंह बाइक से गोपालगंज से घर आ रहे थे.
जैसे ही वे देवापुर पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे कैश वैन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे शैलेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा सुधीर सिंह की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी. इधर दुर्घटना के बाद एनएच 28 पर जाम लग गया जिसमें सैंकड़ा गाड़ियां फंस गयीं. जाम की खबर पर थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. जाम हटवाने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. जाम लगने से सवारियों को जहां भारी परेशानी झेलनी पड़ी ,
वहीं घटना की खबर पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. दो युवकों की मौत के बाद जाफरटोला में चीत्कार मच गया. दोनों ही युवक सुबह हीं गोपालगंज गये थे. इधर जैसे ही मौत की खबर जाफरटोला पहुंची तो परिजन चिल्ला उठे. वहीं दोनों के घरों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक तरफ दोनों युवकों के घर जहां चीख-चीत्कार मचा रहा वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा. जाफर टोला के कृपा सिंह के पुत्र सुधीर कुमार की शादी सात माह पूर्व हुई थी. जैसे ही उसकी मौत की खबर घर आयी, उसकी दुल्हन बेहोश हो गयी. वहीं, सुधीर की मां अपना आपा खो बैठी. दोनों युवकों की मौत से पूरा गांव मर्माहत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement