गोपालगंज:बिहारकेगोपालगंजमें बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पार्टी के सदस्य नंदकिशोर त्रिवेदी के प्रस्ताव पर कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से मीना देवी को महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष व अंजनी कुमार ओझा उर्फ डब्ल्यू ओझा को मंडल का महासचिव मनोनीत किया गया.
पार्टी प्रवक्ता अधिवक्ता पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय सह पीएचसी जानेवाले मुख्य मार्ग की बदहाली पर प्रश्न उठाया. प्रखंड अध्यक्ष द्वारा तय किया गया कि जन समस्याओं के प्रति पार्टी चुप नहीं बैठेगी. मौके पर गणनाथ तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, अंजनी ओझा, रामदयाल सिंह, डबल ब्यास सिंह, बनवारी मियां, मीना देवी, शकुंतला देवी, लालमुनि देवी, सनोज शुक्ला व गौतम पांडेय सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.