गोपालगंज : सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टर के साथ एक युवक की झड़प हो गयी. झड़प के बाद धमकी मिलने से नाराज डॉक्टरों ने शुक्रवार को ओपीडी में काम बंद कर दिया. मरीजों का इलाज कर रहे ओपीडी वार्ड के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाप्रभारी संतोष कुमार ने सैप के जवानों के साथ अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित युवक फरार हो गया था. हड़ताल पर गये डॉक्टरों ने सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा से मिल कर घटना की लिखित जानकारी दी है. दरअसल शुक्रवार को ओपीडी वार्ड में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार मरीजों की जांच कर रहे थे, तभी एक युवक डॉक्टर के चैंबर में घुस आया और किसी कागज पर जबरन हस्ताक्षर करने को कहा. डॉक्टर के इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. विरोध करने पर युवक ने झड़प शुरू कर दी. उधर, घटना की जांच करने पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत नहीं मिली है. वैसे पुलिस आरोपित युवक की पहचान कर कार्रवाई में जुट गयी है.
सीएस ने जतायी नाराजगी : डॉक्टरों के हड़ताल पर अचानक चले जाने के कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ा. मरीजों का इलाज नहीं होने पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जतायी है. सीएस ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. वहीं, गंभीर मरीजों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में कराया गया.