Advertisement
जीआरपी अभियान चला मेडिकल स्टोरों पर करेगी कड़ी कार्रवाई
गोपालगंज : नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह पर लगाम लगाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर अभियान चलाने की योजना तैयार की है. डॉक्टर की परची पर ही दवा देने के निर्देश के बावजूद कई मेडिकल स्टोर पर बिना परची के दवा मिल जाती है. इन्हीं मेडिकल स्टोर्स से उन्हें नशीली दवाएं […]
गोपालगंज : नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह पर लगाम लगाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर अभियान चलाने की योजना तैयार की है. डॉक्टर की परची पर ही दवा देने के निर्देश के बावजूद कई मेडिकल स्टोर पर बिना परची के दवा मिल जाती है. इन्हीं मेडिकल स्टोर्स से उन्हें नशीली दवाएं आसानी से मिल जाती हैं.
जीआरपी ने इन मेडिकल स्टोर्स से नशीली दवाओं की बिक्री पर ही रोक लगाने की रणनीति बनायी है. ट्रेन में सुरक्षित यात्रा में गिरोह सबसे बड़ी चुनौती है. लंबी दूरी से आनेवाली शायद ही कोई ऐसी ट्रेन है, जिसमें किसी-न-किसी यात्री के साथ नशा खिला कर लूटने की घटना न होती हो. जीआरपी के साथ ही रेल प्रशासन भी इन घटनाओं पर रोक लगाने में सफल नहीं हो पाता है. जीआरपी गोरखपुर जोन ने इस योजना की कामयाबी को लेकर बेहद आशान्वित है. नशीली दवा की बिक्री पर रोक लगने से ऐसी घटनाएं अपने आप रुक जायेंगी.
चिह्नित होंगे मेडिकल स्टोर्स
नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह से निबटने के लिए जीआरपी ने अब मेडिकल स्टोर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया है. इसके पहले चरण में जीआरपी ने उन मेडिकल स्टोर्स का चिह्नित करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है. दूसरे चरण में ऐसे मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है.
खाने-पीने की चीजों में मिला देते हैं नशीली दवा
गिरोह के सदस्य खाने-पीने की चीज में नशीली दवा मिला कर कर खिला देते हैं. दवा का डोज इतना अधिक होता है कि उसे खाते ही आदमी पर बेहोशी छा जाती है. कई बार तो बेहोशी इतनी गहरी होती है कि खाने वाले को होश में आने में दो से तीन दिन लग जाते हैं. आमतौर से सामान्य दर्जे की बोगी में यात्रा करने के दौरान गिरोह के सदस्य यात्रियों से बातचीत में अच्छा संबंध बना लेते हैं. बाद में वे अपने शिकार को खाने की किसी चीज में नशीली दवा मिला कर खिला देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement