गोपालगंज : छात्र संघ के चुनाव को लेकर छात्र लोजपा आंदोलन करेगी. छात्र लोजपा की एक बैठक जिला कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने की. बैठक में मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव नहीं होने से छात्रों की आवाज प्रशासन और विश्वविद्यालय तक सही तरीके से नहीं पहुंच पा रही है.
छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र लोजपा आंदोलन करेगी. इसके लिये शीघ्र ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव, इमरान अली, सोनू पासवान, सोनी कुमारी, गजला परवीन , रूबी खातून, प्रदीप कुमार, उदय सिंह, संदीप तिवारी, गुफरान अली आदि मौजूद थे.