गोपालगंज ने ठाना है कुष्ठ रोग मिटाना है
Advertisement
कुष्ठ रोगियों का खोज अभियान आज से शुरू
गोपालगंज ने ठाना है कुष्ठ रोग मिटाना है घर-घर जायेंगे आशा व कर्मी, रोगियों का नि:शुल्क होगा इलाज गोपालगंज : गोपालगंज ने ठाना है कुष्ठ रोग मिटाना है. इस उद्देश्य को पूरा किये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार यानी पांच सितंबर से कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू किया जायेगा, जो आगामी 18 […]
घर-घर जायेंगे आशा व कर्मी, रोगियों का नि:शुल्क होगा इलाज
गोपालगंज : गोपालगंज ने ठाना है कुष्ठ रोग मिटाना है. इस उद्देश्य को पूरा किये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार यानी पांच सितंबर से कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू किया जायेगा, जो आगामी 18 सितंबर तक चलेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 2503 टीमें बनायी गयी हैं. प्रत्येक टीम में एक आशा एवं एक पुरुष स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की गयी है.
एक हजार की आबादी पर एक टीम को लगाया गया है, जो प्रत्येक घर -घर में जा कर लोगों को कुष्ठ की जानकारी देंगे. साथ ही लोगों के शरीर से कपड़ा उतरवा कर, शरीर में किसी प्रकार के दाग या कुष्ठ रोग के लक्षण की पहचान करेंगे. इसके बाद उन्हें गुप्त तरीके से अस्पताल लाया जायेगा. फिर उनकी समुचित जांच पड़ताल करायी जायेगी और
नि:शुल्क इलाज कराया जायेगा. ताकि उन्हें हर हाल में कुष्ठ रोग से मुक्ति मिल जाये.
कुष्ठ रोगी खोज अभियान की निगरानी के लिए 20 टीमों पर एक सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है. इस प्रकार 2503 टीमों की निगरानी के लिए 125 सुपरवाइजर तैनात किये गये हैं. जबकि कुष्ठ रोगी खोज अभियान के कार्याें की जांच- पड़ताल के लिए पांच जिलास्तरीय पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसमें जिला लेप्रोसी पदाधिकारी , जिला मलेरिया पदाधिकारी, एसीएमओ एवं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित पांच अधिकारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement