गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पकहा बाजार में एक महिला ने शराब पी ली. शराब पीते ही उसकी हालत बिगड़ गयी. वह लड़खड़ाते हुए घर पहुंची. परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टरों ने गोपालगंज रेफर कर दिया.
जानकारीके मुताबिक महिला सदर अस्पताल मंगलवार की देर शाम पहुंची. सदर अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन डाॅ मधेश्वर प्रसाद शर्मा से लेकर डॉक्टर और कर्मियों में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों की टीम अस्पताल पहुंची और महिला का इलाज शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र रूपी बगही गांव की रहनेवाली महिला मंजु देवी मंगलवार की दोपहर यूपी के बॉर्डर पकहा बाजार में सामान की खरीदारी के लिए गयी थी, जहां उसने शराब पी ली.
परिजन सोनु कुमार साह ने बताया कि इससे पहले भी कई बार बाजार में जाकर शराब पी कर घर लौटती थी. इस बार लड़खड़ाते हुए घर पहुंची. सीएस डॉ एमपी शर्मा, डॉ कैशर जावेद के सामने महिला ने शराब पीने की बात स्वीकार की है.