गोपालगंज : नगर थाने के राजेंद्रनगर मुहल्ले में एक डॉक्टर पर मकान खाली कराने के विवाद में युवक की जला कर हत्या करने का आरोप है. मृतक की पत्नी ने नगर थाने में चार लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक युवक मांझा थाने के कोल्हुआ गांव निवासी रवि रंजन सिंह था. वह राजेंद्रनगर मुहल्ले में डॉ जेपी सिंह के मकान में किराये पर रहता था. वारदात के बाद से सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रवि रंजन कुमार सिंह पर मकान मालिक डॉ जेपी सिंह के द्वारा मकान खाली करने का दबाव बनाया गया.
20 अगस्त को युवक ने जब मकान खाली करना शुरू किया, तभी डॉ सिंह और उनके परिजनों ने मिल कर केरोसिन छिड़क कर जला दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी बिट्टू देवी ने इस मामले में डॉक्टर समेत चार लोगों को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.