28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 70 लीटर विदेशी शराब बरामद

गोपालगंज : उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 70 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग की तरफ से चलाये जा रहे ऑपरेशन में दंडाधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जहां से नौ लीटर शराब, महुआ, गुड़ मिश्रित, 15 किलो, देशी शराब 4.8 लीटर, पांच लीटर […]

गोपालगंज : उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 70 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग की तरफ से चलाये जा रहे ऑपरेशन में दंडाधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जहां से नौ लीटर शराब, महुआ, गुड़ मिश्रित, 15 किलो, देशी शराब 4.8 लीटर, पांच लीटर ताड़ी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

कर्णपुरा में शराब पीने से विजय बहादुर राम की मौत के बाद मिले बिहार गौरव लिखा पाउच ने प्रशासन के होश उड़ा दिये थे. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी झरही नदी के किनारे की गयी, जहां से कीलपुर कांटा के समीप अवैध शराब बनाने की फैक्टरी का खुलासा हुआ. यहां से 125 लीटर महुआ-गुड़ निर्मित शराब, चुलाई की 5.7 लीटर शराब, देशी शराब 1200 एमएन, पॉली फिल्म बिहार गौरव लिखा हुआ 10 किलो, दो ड्रम बरामद किये गये थे.

इस कारोबार के माफिया नयन सिंह के घर पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वह अपने पूरे कुनबे के साथ फरार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें