कई स्टेशनों पर काम
Advertisement
थावे-मशरक आमान परिवर्तन कार्य में विलंब
कई स्टेशनों पर काम है बाकी यात्रियों को हो रही काफी परेशानी गोपालगंज : थावे-मशरक आमान परिवर्तन कार्य में काफी विलंब की संभावना दिखाई दे रही है. इसके कारण इस प्रखंड के यात्री काफी परेशान हैं. अप्रैल, 2015 से आमान परिवर्तन कार्य को लेकर बंद इस रेल खंड के कई रेलवे स्टेशनों पर अब भी […]
है बाकी
यात्रियों को हो रही
काफी परेशानी
गोपालगंज : थावे-मशरक आमान परिवर्तन कार्य में काफी विलंब की संभावना दिखाई दे रही है. इसके कारण इस प्रखंड के यात्री काफी परेशान हैं. अप्रैल, 2015 से आमान परिवर्तन कार्य को लेकर बंद इस रेल खंड के कई रेलवे स्टेशनों पर अब भी कई काम बाकी हैं. धीमी गति से हो रहे आमान परिवर्तन कार्य को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह काम 2017 में भी पूर्ण होगा या नहीं कहना मुश्किल है. रेल विभाग द्वारा उक्त खंड के आमान परिवर्तन कार्य पूरा करने का लक्ष्य अप्रैल, 2016 ही रखा गया था. लक्ष्य की निर्धारित तिथि बढ़ती गयी,
लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कभी थावे, कभी सिधवलिया, तो कभी मशरक तक छपरा से आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर ट्रेनों के चलाये जाने की बात रेलवे के वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जाती रही है. हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है. ट्रेनों का परिचालन कब से तथा कहां से कहां तक शुरू होगा, यह प्रश्न बना हुआ है.
थावे से छपरा का लिंकअप : महीनों पहले थावे से छपरा स्टेशन तक लिंक हो चुका है. इससे आमान परिवर्तन कार्य के लिए गिट्टी तथा अन्य सामग्री भी मालगाड़ी से आसानी से इस खंड पर भेजी जा रही है. आमान परिवर्तन को लेकर सभी काम अगर पूरे हो भी गये, तो सीआरएस निरीक्षण के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. इसमें भी समय लगने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement